सभासद समेत 49 और मिले कोरोना संक्रमित


   


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


         हरदोई। जिले में सोमवार को 49 और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें नगर पालिका परिषद हरदोई के एक सभासद भी शामिल हैं। इसके साथ ं कुल संक्रमित 2160 हो गए हैं। 1637 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 497 हैं। अब तक 26 मौतें हो चुकी हैं।


स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस कर्मी दंपति और उनकी बच्ची कोरोना संक्रमित मिली है। एजीबी खसौरा का कैशियर (28) और नगर पालिका परिषद हरदोई के सभासद की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
कौशलपुरी निवासी वृद्ध (60), सांडी चुंगी निवासी युवक (25), नारायण नगर निवासी युवती (20) और स्वयंसेवी संस्था से जुड़े दो लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। नघेटा रोड निवासी युवक (20), सुभाष नगर निवासी बुजुर्ग (73), रेलवेगंज निवासी युवक (18), रेलवेगंज में ओवरब्रिज के पास रहने वाला युवक (20) संक्रमित मिले हैं।
हर्षनगर निवासी किशोर (17), आजाद नगर निवासी युवक (28) कोरोना संक्रमित मिले हैं। सिविल लाइन्स निवासी युवक (18), मुन्ने मियां चौराहा निवासी युवक (21), कैनाल रोड निवासी युवक (30) की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। संडीला निवासी आठ लोग पॉजिटिव मिले हैं। माधौगंज क्षेत्र के पांच लोग संक्रमित हैं। भरावन में चार लोग संक्रमित मिले हैं।
कैशियर संक्रमित, एजीबी खसौरा शाखा बंद
आर्यावर्त ग्रामीण बैंक की खसौरा शाखा के कैशियर के संक्रमित पाए जाने के बाद फौरी तौर पर इस शाखा को बंद कर दिया गया है। यहां सूचना चस्पा की गई है कि कैशियर के कोरोना संक्रमित मिलने के कारण अग्रिम आदेशों तक बैंक बंद रहेगी।