तीन आश्रितों को मिली होमगार्ड स्वयंसेवक पद पर नियुक्ति

हरदोई। प्रदेश मुख्यालय से अनुमति मिलने के बाद सोमवार को होमगार्ड्स स्वयं सेवक पद पर तीन मृतक आश्रितों को नियुक्ति मिली। जिला कमांडेंट होमगार्ड का कहना है कि इन सभी जवानों को कोविड-19 महामारी के दौरान अपना योगदान देने का मौका मिलेगा।


जिला कमांडेंट होमगार्ड राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि कुछ समय पूर्व तीन होमगार्ड जवानों हरियावां कंपनी के रामदीन, टोडरपुर के श्रीकृष्ण, प्रतापनारायन की मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद इनके आश्रित क्रमश: पंकज, रामू व मीरा देवी को आश्रित मानते हुए इनके स्वयं सेवक बनाए जाने की मांग की गई थी।
प्रदेश हेडक्वार्टर से अनुमति मिलने के बाद सोमवार को होमगार्ड कार्यालय में तीनों को नियुक्ति पत्र सौंप दिए गए। सभी आश्रितों में इस बात की खुशी देखने को मिली कि कोरोना अलर्ट में उन्हें भी होमगार्ड के रूप में ड्यूटी करने का अवसर प्राप्त होगा।