शहर के नौ वार्ड आज से होंगे सील, होगी थर्मल स्क्रीनिंग


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


हरदोई। दो से 10 मई तक होने वाली पूर्ण बंदी के क्रम में आज से शहर के नौ वार्ड सील हो जाएंगे। इस दौरान बैंक, राशन, दवा की दुकानें व पेट्रोल पंप भी बंद रहेंगे। वार्डों में थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइजेशन किया जाएगा। इसको लेकर शुक्रवार को नगर पालिका व पुलिस की देखरेख में गलियों को सील करने के लिए बैरिकेडिंग का कार्य दिन भर चला वहीं स्वास्थ्य विभाग भी टीमों के गठन में जुटा रहा।


जिला कोरोना फ्री घोषित हो चुका है लेकिन प्रशासन फिर भी पूरी सतर्कता बरत रहा है। प्रयास है कि कोई नया केस सामने न आया। इसी क्रम में कई कस्बों में थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइजेशन का कार्य पूरा हो चुका है। अब बारी शहर की है। नगर मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव व ईओ नगर पालिका रविशंकर शुक्ला ने शहर को तीन चरणों में बांट थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइजेशन का कार्ययोजना तैयार की है।
ईओ नगर पालिका रविशंकर शुक्ला का कहना है कि शहर में सैनिटाइजेशन गलियों में और घर-घर कराया जाएगा। इसको लेकर मोहल्लेवार टीमें भेजीं जाएंगी। गलियों में बैरिकेडिंग के लिए शहर कोतवाली पुलिस को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रत्येक गली के बाहर पुलिस भी तैनात रहेगी। सिटी मजिस्ट्रेट जंग बहादुर यादव ने शहरवासियों से अपील की है कि अपने वार्ड में होने वाली थर्मल स्क्रीनिंग व सैनिटाइजेशन में सहयोग करें।
नगर पालिका अधिकारियों की मानें तो प्रथम चरण में शामिल वार्डों में थर्मल स्क्रीनिंग के लिए सुबह आठ बजे से ही टीमें पहुंचने लगेंगी। टीमें दोपहर तीन बजे तक स्क्रीनिंग करेंगी।
थर्मल स्क्रीनिंग के दौरान कृष्ण नगरिया व राम नगरिया मोहल्ले में शनिवार को चिकित्सकों, पुलिस कर्मियों व सफाई कर्मियों पर मोहल्लेवासियों द्वारा पुष्प वर्षा की जाएगी।
घर-घर पहुंचने वाली टीमें सबसे पहले घर के सारे सदस्यों के नाम नोट करेंगी। किसी की तबीयत तो नहीं खराब व कोई बाहर से तो नहीं आया आदि जानकारियां रजिस्टर पर नोट करेंगी। इसके बाद सभी की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी।