संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत


 अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बारताली मजरा बहुती निवासी मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पत्नी की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम बहुती के मजरा बरताली निवासी संजीवन (42) पुत्र राम भजन मजदूरी करता था। पत्नी कौशल्या के मुताबिक सोमवार सुबह लगभग छह बजे गोविंदखेड़ा निवासी एक व्यक्ति उसे बाग में यूकेलिप्टस के पेड़ काटने के लिए बुला कर ले गया था। सोमवार शाम लगभग 4:30 बजे काटते समय अचानक पेड़ गिरा और संजीवन पेड़ की ही जद में आ गया । इससे चुटहिल हुए संजीवन को ठेकेदार सुरेश और लालजीत कनौरा गांव में स्थित एक प्राइवेट चिकित्सक के पास ले गए। रात लगभग नौ बजे परिजनों के पहुंचने पर ठेकेदार ने संजीवन को परिजनों के हवाले कर दिया। पत्नी का दावा है कि घर लेकर जाते समय संजीवन की मौत हो गई ।घटना की वास्तविकता जानने के लिए पोस्टमार्टम कराने की तहरीर पुलिस को दी है। अतरौली के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार तिवारी ने बताया कि तहरीर मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही घटना का कारण पता चलेगा।


ranjeet