संदिग्ध हालत में मिली लाश


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


बघौली थाना क्षेत्र के लोकवापुर गांव के करीब ग्रामीणों को नहर के करीब एक कुंए में एक युवक की लाश सन्दिग्ध अवस्था मे पड़ी दिखाई दी। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची बघौली पुलिस ने कुँए से लाश निकलवाई जिसकी पहचान बबलू उर्फ महेंद्र प्रताप सिंह पुत्र राज महेंद्र निवासी लोकवापुर के रूप में की गई। हालांकि पुलिस ने लाश को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला संदिग्ध बना हुआ है आखिर किन हालातों में युवक की मौत हुई है।वही गांव में चर्चे है कि मृतक नशा का आदी था।शायद नशे की हालत में रात के अंधेरे में खेत मे लगे कटीले तारो से उलझ कर करीब बने कुँए में गिरने से मृत्यु हो गई है।
खबर लिखे जाने तक परिजनों ने कोई शिकायत दर्ज नही कराई थी।।