गोपामऊ। चौकी इंचार्ज संजय सिंह ने सोमवार को व्यापारियों, धर्म गुरुओं व अन्य संभ्रांत लोगों के साथ बैठक की। कहा कि पूरे देश में लॉकडाउन 14 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। इसलिए पूर्व की तरह की लॉकडाउन व्यवस्था का पालन किया जाएगा। वरना कार्रवाई होगी।
बताया कि लॉकडाउन के दौरान पूर्व निर्धारित व्यवस्था के तहत राशन व सब्जी समेत आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी। इस दौरान दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य रहेगा, लोग अकारण घरों से नहीं निकलेंगे। अगर आवश्यक कार्य से निकलना भी पड़ता है तो मास्क अवश्य लगाएं।
बताया कि नगर में लगातार लॉउड स्पीकर के माध्यम से एनाउंस कराया जा रहा है। सभी से निवेदन है कि कहीं भी भीड़ एकत्र न करें, सामूहिक आयोजनों पर भी पूर्व की तरह ही प्रतिबंध लागू रहेगा। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन वली मोहम्मद, दिलशाद खान, राकेश गुप्ता, मौलाना शमशुद्दीन, प्रखर, शमसुल खान, शिवकुमार, अनीस खान व प्रदीप भारद्वाज आदि मौजूद रहे।