अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
लॉकडाउन में छूट मिलते ही लोग भारी संख्या में लोग घरों से बाहर निकल पड़े। कोई खरीदारी करते तो कोई घूमते नजर आया। पुलिस की कमी के कारण रोक टोक कम रही। इसलिए लोग बेलगाम होकर विचरण करके सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ाते रहे। कसबों से लेकर गांवों तक में मनमानी करने वालों की भीड़ नजर आई। 9 बजे के बाद जब पुलिस एक्शन मोड में आई तब हालात सुधरे।
कछौना कस्बे की मुख्य मार्केट में सुबह सात बजते ही चहल कदमी होने लगी। पाली, सण्डीला, मल्लावां समेत अन्य कस्बो में दुकानें खोलकर दुकानदार सफाई करने में जुट गए। कूलर पंखों की दुकानों पर मोटर मरम्मत कराने के लिए सुबह से ही लोग पहुंचने लगे। नए पंखे भी खरीदने वालों की भीड़ लगी। गांवों में सब्जी की बाजार में भी भारी भीड़ जुटी। इस दौरान लोग नियम व कोरोना से बचने के निर्देश भूल गए। अधिकांश लोग बिना मास्क के ही घूमते रहे। सोशल मीडिया पर भीड़ की फोटो वायरल हुईं तो 9 बजे के बाद पुलिस कर्मचारियों ने सख्ती की। इसके बाद कुछ सुधार हुआ।
शराब ठेकों पर सुबह से ही लाइन लग गई। तमाम लोग स्टाक करने के लिए झोले लेकर पहुंचे। कई देशी शराब ठेकों पर भीड़ ज्यादा होने से सोशल डिस्टेन्स तार तार हो गया। कारों व बाइकों से पहुंचे लोग लाइन में बार-बार लगते रहे। ताकि ज्यादा मात्रा में शराब खरीदकर स्टाक कर सकें। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि लोग मनमानी न करें। संक्रमण से बचने के लिए निर्देश का पालन करें। अन्यथा कठोर कार्रवाई भी होगी।