लॉक होने से पहले बाजार में सिमटा दिखा अपना शहर

अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


हरदोई। शहर को तीन सेक्टरों में बांटकर शनिवार से पूर्ण बंदी और थर्मल स्कैनिंग शुरू होने की सूचना पर शुक्रवार सुबह से ही बाजारों में भीड़ टूट पड़ी। लोगों ने लॉकडाउन तोड़कर सोशल डिस्टेंसिंग को भी तार-तार कर दिया। हालांकि कुछ जागरूक लोग इस दौरान कोरोना से बचाव को सजग भी नजर आए।


लेकिन सदर बाजार का तो नजारा ही अलग ही था। यहां तो आमदिन की तरह ऐसे भीड़ दिखी जैसे मेला लगा हो। इसके अलावा सब्जी के ठेलों, मेडिकल स्टोर और किराना की दुकानों के बाहर भी काफी संख्या में लोग दिखे।
दो से 10 मई तक तीन चरणों में शहर में पूर्ण बंदी की सूचना के बाद शुक्रवार सुबह शहर में खुली सदर बाजार में खरीदारी को लेकर लोगों की ऐसी भीड़ उमड़ी कि मानों लॉकडाउन खुल गया हो।
सब्जियों के ठेलों पर भी खूब बिक्री हुई। लोगों ने तीन से चार दिन के लिए सब्जी का स्टॉक कर लिया। उन्हें ये शंका थी कि बंदी के दौरान पता नहीं जरूरी सामान मिल पाएगा या नहीं।
शहर में खुली दवा की दुकानों पर भी लोगों की कतारें देखने को मिलीं। दोपहर दो बजे तक भीड़ रही। कुछ लोग भीड़ देख लौट गए।
पूर्ण लॉकडाउन से पूर्व बैंकों से पैसे निकालने वालों की भी होड़ दिखी। हालांकि लोगों ने यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। पिहानी चुंगी के निकट बैंक आफ इंडिया के बाहर दोपहर दो बजे तक काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। ये सुबह आठ बजे से ही लाइन में लग बैंक खुलने का इंतजार कर रहे थे।