अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
कछौना। सील चल रहे कछौना कस्बे में शुक्रवार को थर्मल स्क्रीनिंग का काम पूरा हो गया। टीम ने रेलवे कालोनी के साथ नगर के आसपास रह रहे लोगों समेत झुग्गी झोपड़ी में भी थर्मल स्क्रीनिंग की। दिन भर में 2560 लोगों की जांच की गई।
सीएचसी के अधीक्षक डॉ. किसलय वाजपेयी बताया कि सभासदों के माध्यम से भी जानकारी की गई, जो भी घर छूट गए थे उनमें भी टीमें भेजकर लोगों की जांच कराई गई है। शुक्रवार को तीसरे दिन पांच टीमों ने थर्मल स्क्रीनिंग की। स्वास्थ्य विभाग ने तीन दिन में नगर के कुल 18376 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की है।
सीएचसी अधीक्षक ने बताया कि इसके साथ ही नगर पंचायत की ओर से अग्निशमन की गाड़ी के माध्यम से पूरे नगर को सैनिटाइज कराया गया है। इस दौरान डॉ. मुकेश, उस्मान, राजेश सिंह, अमित व विकास आदि मौजूद रहे। कोतवाल राय सिंह ने स्थिति पर निगाह रखी