हरदोई में कुएं में गिरी महिला, मौत

हरदोई के हरियावां थाना क्षेत्र के हरियावा गांव में सोमवार की रात एक महिला की घर के पास में स्थित कुएं में गिरने से मौत हो गई। सुबह परिजनों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया।
 हरियावा गांव निवासी डिंपल अपने पति के साथ कानपुर के किदवई नगर में रहती थी। उसके डेढ़ वर्ष का एक मासूम बच्चा गोद में है। परिजनों के मुताबिक डिंपल होली के पर्व पर अपने मायके आई थी। उसके बाद कोरोना महामारी को लेकर जिले में लॉक डाउन घोषित कर दिया गया। इससे डिंपल अपने परिजनों के पास कानपुर नहीं पहुंच सकी थी। सोमवार की रात में तेज आंधी व पानी आया। उसी बीच किसी तरह से घर के पास में स्थित कुएं में डिंपल गिर गई। रात में अन्य परिजन घर में सो रहे थे जिसके कारण डिंपल के कुएं में गिरने की जानकारी उन्हें नहीं हो सकी। सुबह जब कुएं के पास एक चप्पल पड़ी देखी गई तो लोगों ने कुएं में झांक कर देखा तो डिंपल उसमें पड़ी हुई थी। इस पर लोगों ने उसे आनन-फानन में कुएं से बाहर निकाला,लेकिन तब तक डिंपल दम तोड़ चुकी थी। एसओ अरुणेश गुप्ता के मुताबिक सूचना मिली है। पुलिस मौके पर भेजी गई है। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी।