हरदोई: दफन मिला लापता किशोरी का शव, माता-पिता अभी भी गुमशुदा, पढ़ें पूरा मामला


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


हरदोई जिले में शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कालागाढ़ा से लापता दंपती और पुत्री में से पुत्री नीलम उर्फ मनचली (17) का शव गर्रा नदी के निकट जमीन में दफन मिला। गोपनीय जानकारी मिलने पर शाहबाद के कोतवाल महेश चंद्र पांडे ने डीएम की अनुमति से गर्रा के किनारे खुदाई कराई तो देर रात शव बरामद हुआ।


पूरे प्रकरण में ग्राम कालागाढ़ा निवासी लालाराम ने सोमवार को शाहबाद कोतवाली में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका पुत्र राजीव, पुत्रवधू और पोती मनचली उर्फ नीलम दवा लेने की बात कह कर घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे हैं।
रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। कोतवाल के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। फिलहाल मृतका के माता-पिता अभी भी लापता हैं।