गोलमाल मिलने पर शराब की सात दुकानें सीज


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


जिलाधिकारी के आदेश पर जिले भर की शराब की दुकानों पर बुधवार को छापामारी की गई। इस दौरान 11 दुकानों पर अनियमितता पाई गई। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।


जिलाधिकारी पुलकित ने बताया कि नगर मजिस्ट्रेट जंगबहादुर यादव ने 5 दुकानें चेक कीं। इनमें सुनीता जायसवाल की विदेशी मदिरा दुकान नुमाइश चौराहा, विदेशी मदिरा की दुका मुन्ने मियां चौराहा व छोटेलाल गुप्ता की नुमाइश चौराहा स्थित बियर की दुकान में अनियमतता पाई गई। इन तीनों दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की गई है।


उप जिलाधिकारी बिलग्राम कपिल देल यादव को बियर शाप मल्लावां में कमियां मिलीं। इसे भी सीज किया गया है। एसडीएम शाहाबाद ने 8 दुकानें चेक कीं। इसमें मौलागंज विदेशी मदिरा की दुकान में अनियमितता मिलने पर पांच हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया।


नायब तहसीलदार सदर विष्णुदत्त ने विदेशी मदिरा की दुकान रेलवेगंज व सिनेमा चौराहा में गोलमाल पकड़ा। नायब तहसीलदार सुरभि राय को सिनेमा चौराहा की बियर की दुकान में अनियमितता मिली। इन तीनों दुकानों को भी सीज करने का कदम उठाया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी।