एसपी ने जिले की पुलिसिंग व्यवस्था और सही करने के लिए में एक बड़ा फेरबदल किया है। कई उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करते हुए उनको नई तैनाती प्रदान की है। इसमें कुछ लोग वह भी शामिल है। जिनकी नई तैनाती हुई है।
एसपी अमित कुमार ने एसआई संध्या सिंह को पुलिस लाइन से कोतवाली शहर, विनोद कुमार मिश्र को पुलिस लाइन से कोतवाली शहर, चंद्रभान सिंह को कासिमपुर से कोतवाली शहर, मोहनलाल को पचदेवरा से कोतवाली शहर, योगेंद्र कुमार को कोतवाली शहर से संडीला, योगेश कुमार को कोतवाली शहर से शाहाबाद, हरेंद्र प्रसाद को कोतवाली शहर से पचदेवरा, रामसुखारी को कोतवाली शहर से कोतवाली देहात, सोनपाल गंगवार को पुलिस लाइन से कोतवाली शहर, माबूद रजा को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी गंज जलालाबाद थाना मल्लावां, राहुल द्विवेदी को पुलिस लाइन से पाली, देवनारायण को पुलिस लाइन से कछौना, जनार्दन सिंह को पुलिस लाइन से हरियावां, विजय प्रताप को प्रभारी चौकी कस्बा पिहानी से थाना पिहानी, वर्मा रमेश को प्रभारी चौकी गंज जलालाबाद थाना मल्लावां से प्रभारी चौकी कस्बा पिहानी थाना पिहानी व वीरेंद्र तोमर को एसएसआई मल्लावां से एसएसआई सुरसा बनाया है।