एक महिला समेत सात मिले कोरोना पॉजिटिव

हरदोई। जिले में शनिवार को कोरोना के सात नए पॉजिटिव केस मिलने से हड़कंप मच गया। इनमें पांच शाहाबाद और दो संडीला तहसील क्षेत्र के हैं। तीन लोग महाराष्ट्र, दो गाजियाबाद और दो गुजरात से लौटे हैं। इसके साथ जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 13 हो गई है। इनमें 11 एक्टिव केस हैं। दो लोग ठीक हो चुके हैं। शनिवार को पॉजिटिव मिले सभी मरीजों को बावन सीएचसी में बनाए कोविड-19 के एल-1 अस्पताल में भर्ती किया गया है।


14 मई को जिला अस्पताल से 87 लोगों के नमूने कोरोना की जांच के लिए मेडिकल कालेज लखनऊ भेजे गए थे। इनमें शनिवार सुबह 80 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव और सात की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य महकमा सक्रिय हो गया। शाहाबाद तहसील क्षेत्र के जो पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें से दो भरखनी विकास खंड के ग्राम कमालपुर के हैं, जबकि दो शाहाबाद ब्लाक के ग्राम कुरसेली और एक कस्बे के मोहल्ला दिलावरपुर का है।
ये सभी 14 मई से ही चठिया के आश्रम पद्धति विद्यालय में बने क्वारंटीन सेंटर में थे। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर एसडीएम शाहाबाद एपी श्रीवास्तव, सीओ शाहाबाद उमाशंकर सिंह, सीएचसी शाहाबाद के अधीक्षक डॉ. प्रवीण दीक्षित आदि क्वारंटीन सेंटर पहुंचे और विशेष एंबुलेंस की व्यवस्था कर पांचों मरीजों को बावन में बनाए गए कोविड- 19 एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया। संडीला तहसील क्षेत्र के ग्राम गौसा निवासी एक महिला और ग्राम सेलामऊ निवासी युवक भी कोरोना पॉजिटिव मिला।
महिला परिवार के साथ गाजियाबाद से लौटी थी और 14 मई को उसका नमूना जांच के लिए लिया गया था। इसके बाद से वह संडीला के दिव्यानंद पीजी कालेज में बने क्वारंटीन सेंटर में थी। सेलामऊ निवासी युवक मुंबई से लौटा था। वह दिव्यानंद पीजी कालेज में क्वारंटीन था। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर एसडीएम संडीला मनोज कुमार श्रीवास्तव, सीओ अमित किशोर श्रीवास्तव, सीएचसी अधीक्षक डॉ. शरद वैश्य आदि मौके पर पहुंचे और दोनों को एंबुलेंस से बावन के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया।