दो मस्जिदों से 14 लोगों को हिरासत में लिया, रिपोर्ट

बिलग्राम। एसआई आरपी राव ने बताया कि शुक्रवार को सूचना मिली कि जरसेनामऊ गांव में मस्जिद में कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर जुमा की नमाज के लिए एकत्र हुए हैं।


पुलिस ने मौके से गांव के हसनैन, मेराज, रियाजुद्दीन, अकरम, मोइन, अब्दुल, वहाज, नफीस, शादाब, अय्यूब व मोहम्मद उमर को हिरासत में ले लिया। बताया कि आरोपियों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
एसआई विनोद द्विवेदी ने बताया कि मोहम्मद मुईद व सईद निवासी ग्राम आलापुर व अजीज निवासी गुरगुज्जा को गांव के मस्जिद से निकलने पर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।