अमन क्राइम न्यूज़ व्यूरो रजनीश श्रीवास्तव
औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम अजमतपुर में BSF जवान का आया शव जवान का पैतृक गांव है अजमत पुसरहद पर तैनात श्री रामसिंह पाल पुत्र रामदयाल सिंह पाल जम्बू की सरहद पर हुए शहीद गांव मे शहीद जवान को देखने के लोए लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा सेना के जवानो ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की शहीद जवान के अंतिम दर्शन के लिए भारी संख्या में लोग एकत्रित सहीद जवान के यहाँ सभी उच्चाधिकारी मौजूद राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार