सम्वाददाता अखिलेश कुमार
हरदोई ।कोथावा अनियंत्रित बोलेरो साईकिल सवार को टक्कर मारते हुये पेड से टकरा कर पलट गयी ।बोलेरो सवार व साईकिल सवार को आहिरोरी प्राथमिक अस्पताल भेजा गया।
मालुम हो कि कोथावा कसबे के अरबिंद गुप्ता व चिनू गुप्ता बोलेरो गाडी से प्रताप नगर चौराहा गये थे ।प्रताप नगर से वापस आ रहे थे कि गाडी अनियंत्रित हो गयी ।फाटक से टकराते हुये सामने से आ रहे साईकिल सवार श्रीराम निवासी मंगलापुर कोथावा को टक्कर मारते हुये पलट गयी ।इसमे तीन लोग गम्भीर रुप से घायल हो गये । बेनीग्ंज कोतवाल दीपक रघुवंशी के मुताबिक घायलो को एम्बुलेस से अस्पताल भेजा गया ।मौके पर लोगो ने मदद की ।