हरदोई। एफपीओ के क्रय केंद्र के लिए आवंटित सरकारी बोरों में भरा 178 क्विंटल गेहूं गुरुवार रात शहर गल्ला मंडी में फड़ के पास रखा होने की सूचना पर डिप्टी आरएमओ व मंडी सचिव ने वहां छापा मारा। टीम ने बरामद गेहूं को कब्जे में ले लिया।
शुक्रवार को क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ने केंद्र प्रभारी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। डिप्टी आरएमओ अनुराग पांडे ने बताया कि बरामद माल को एसएफसी के सुपुर्द किया जा रहा है।
मंडी के पिछले हिस्से में स्थित व्यापारी के फड़ पर गेहूं की सरकारी बोरियों में माल भरे जाने की जानकारी मिलने के बाद एडीएम संजय कुमार सिंह के निर्देश पर डिप्टी आरएमओ अनुराग पांडे व मंडी सचिव गुरुवार रात मंडी पहुंचे। मंडी के पिछले हिस्से में स्थित एक आढ़त के सामने सड़क पर कुछ लोग सरकारी बोरियों में गेहूं भरते मिले। टीम को देख वहां मौजूद लोग भाग गए।
बोरों में सरकारी क्रय केंद्र का छापा व मशीन से सिलाई होती मिली। जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि बोरा मंडी स्थित फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन (एफपीओ) के क्रय केंद्र के लिए आवंटित किया गया था। जांच के दौरान मौके पर भरी हुई 191 बोरी व पास ही खड़े ट्रक में 165 बोरी गेहूं लोड मिला। जांच के बाद टीम ने बरामद माल को कब्जे में ले लिया है।
शुक्रवार सुबह खाद्य विभाग के क्षेत्रीय विपणन अधिकारी ऋषिराज श्रीवास्तव ने कोतवाली पहुंचकर एफपीओ के क्रय केंद्र प्रभारी रवि गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।