पूर्ण सील बिलग्राम में सुबह दिखी चहल कदमी









जिले के कस्बा बिलग्राम में कोरोना से बचाव के मद्देनजर अनश्चितिकाल के लिए पूर्ण लॉक डाउन किया गया है। इसका शनिवार सुबह जमकर उल्लंघन होता नजर आया। जगह जगह चहल कदमी करते लोग दिखाई दिए। उन्हें रोकने टोकने वाला कोई नजर नहीं आया। इससे सोशल डस्टिेन्स तार तार हो गया।


बिलग्राम कस्बा में मरकज के जमाती के सम्पर्क में आकर एक मदरसे के मौलाना कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इसलिये पूरे कस्बे में घर घर जाकर स्क्रीनिंग कराई गई है। डीएम व एसपी के निरीक्षण के बाद शुक्रवार को पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा की गई थी। इसके बावजूद नगर पालिका परिषद के दर्जनों वार्ड में सुबह होते ही भीड़ की शक्ल में लोग घरों के बाहर निकल आये। तमाम लोग मास्क भी नहीं लगाए थे। सामाजिक दूरी का भी पालन न करके संक्रमण को दावत दे रहे हैं। कुछ सार्वजनिक जगहों पर पुलिसकर्मियों के न होने से भी लोग मनमानी पर उतर आए। किराना व अन्य दुकानों को खुला देख वहां खरीददारी की होड़ मच गई। सब्जी खरीदने के दौरान भी लोग बगैर मास्क के नजर आए। कई जगह लोग झुण्ड बनाकर बैठे बतियाते दिखे।


एसडीएम कपिल देव ने बताया कि सोशल डस्टिेन्स का पालन कराया जा रहा है। लोगों को जरूरी सामान मिलता रहेगा। नागरिकों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की जा रही है। न मानने वालों पर कार्रवाई हो रही है।














  •  

  •  

  •