<no title>बेटी हो तो ऐसी जो पिता के साथ गांव के लोगो का करती भला






हरदोई न्यूज । कोथावा ब्लाक क्षेत्र की ग्राम पंचायत पलिया राय सिह गाव की बेटी पर सभी नाज कर रहे हे ।आज जब कोरोना जैसी महा बीमारी से पूरा विस्व परेशान है।इस संकट की घड़ी मे एक बेटी नेहा सिह ने अपने पिता का सहयोग करने के लिये सामने आ गयी ।नेहा सिह के पिता राकेश सिह कोटेदार हे ।इनकी पुत्री नेहा सिह सभी उपभोक्ताओं को मास्क लगाए और लोगो को एक मीटर मे स्वयं गोला बनाकर सोशल दूरी बनाये रखने की अपील करती किया ।कोरोना वायरस से निपटने के लिये

 सेनिटाइजर से हाथ धुलाकर ही ग्रामीणो को राशन दे रही हे ।धन्य हे बेटियाँ ,धन्य हे नारी जो मुश्किल समय मे समाज की सेवा मे बढ चढ़ कर हिस्शा ले रही हे ।