अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई। जिले में उपलब्ध एक मात्र ट्रू नेट मशीन कोरोना की जांच में मेडिकल कालेज की मददगार बनेगी। बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध इस मशीन को शासन के निर्देशों के बाद लखनऊ मेडिकल कालेज के माइक्रोबायलॉजी विभाग भेज दिया गया है।
लखनऊ मेडिकल कालेज में कोरोना की जांच में तेजी लाने के लिए टीबी की जांच में इस्तेमाल होने वाली सीबी नेट और ट्रू नेट मशीन को कारगर माना गया है। 2019 मार्च में शासन स्तर से जनपद को एक ट्रू नेट मशीन टीबी रोगियों की जांच के लिए मिली थी और तब इसे बिलग्राम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को उपलब्ध कराया गया था। शासन के निर्देशों के बाद सीएमओ डॉ. एसके रावत ने जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजय कुमार को उक्त मशीन मेडिकल कालेज भेजने के निर्देश जारी किए।
शुक्रवार को इस मशीन को मेडिकल कालेज भेज दिया गया है। सूत्रों के अनुसार आटोमैटिक मशीन होने के कारण ट्रू नेट मशीन से जल्दी परिणाम आते हैं।