किराने की दुकान से पान मसाला बरामद, लाइसेंस निलंबित


अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


सांडी। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शुक्रवार को सांडी तिराहा स्थित किराने की दुकान पर छापा मारा। टीम को दुकान से लॉकडाउन में प्रतिबंध के बाद भी पान मसाला की बिक्री होते मिली। इस पर टीम ने अलग-अलग ब्रांड के पान मसाला व तंबाकू को सीज कर दिया। सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। दुकान का लाइसेंस भी निलंबित कर दिया गया है।
अभिहित अधिकारी सतीश कुमार व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एके पाठक ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से सांडी कस्बे में तिराहे पर स्थित हरिश्चंद्र गुप्ता की किराना की दुकान पर छापा मारा। अधिकारियों ने दुकान में रखे 37 पैकेट पान मसाला और 150 पैकेट तंबाकू को सीज कर दिया। नकली होने की आशंका पर एक पान मसाले का सैंपल भी लिया गया।
अभिहित अधिकारी ने बताया कि बरामद माल जब्त कर लिया गया है। सैंपल की रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।