किराना कारोबारी के गोदाम से पान मसाला, तम्बाकू व बीड़ी बरामद

अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


शाहाबाद। एसडीएम व सीओ ने शनिवार को बेझा रोड स्थित किराना की दुकान में छापा मारा। प्रतिबंध के बाद भी दुकान में भारी मात्रा में पान मसाला, तंबाकू व बीड़ी बरामद की गईं। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया। चौकी इंचार्ज की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद प्रदेश सरकार ने पान मसाला की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी है। प्रतिबंधित होने के बाद भी नगर में दुकानदारों द्वारा महंगी दरों पर पान मसाला की बिक्री की जा रही है।
शिकायत मिलने पर शनिवार को एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव व सीओ उमाशंकर सिंह ने बेझा रोड स्थित राजेश पुत्र लालाराम की दुकान पर छापा मारा। दुकान पर पान मसाला की बिक्री होती मिली।
तलाशी के दौरान दुकान से एक ब्रांड के लगभग चार हजार पान मसाले के पाउच बरामद किए गए। गोदाम से तंबाकू व बीड़ी भी बरामद हुई। माल को कब्जे में ले लिया गया। चौकी इंचार्ज अनुपम भदौरिया की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।