गोपामऊ, संडीला में बंदी के बीच घर-घर थर्मल स्क्रीनिंग

अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


हरदोई। गोपामऊ और संडीला कस्बे में रविवार को भी पूर्ण बंदी जारी रही। दोनों ही कस्बों में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर थर्मल स्क्रीनिंग की। गोपामऊ में 899 घरों के 4610 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई, जबकि संडीला में 19716 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। गोपामऊ में नगर पंचायत ने सैनिटाइजेशन कराया।
संडीला में एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कस्बे में बंदी का पालन हो रहा है। सीएचसी के अधीक्षक डॉ. शरद वैश्य ने बताया कि रविवार और शनिवार को कस्बे में 37259 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। जांच के दौरान संबंधित वार्डों के सभासद भी मौजूद रहे। इनमें महेंद्र सोनी, लताफत अली आदि शामिल रहे।
गोपामऊ में भी अधिकारी स्थिति का जायजा लेते रहे। हरियावां सीएचसी के अधीक्षक डॉ. अखिलेश ने बताया कि नगर पंचायत में स्वास्थ्य विभाग की 12 टीमें कार्य कर रहीं हैं। 2513 परिवारों की जांच की जानी है। रविवार को मोहल्ला बंजारा दक्षिणी, सैय्यदबाड़ा, लालपीर व बड़ी बाजार में थर्मल स्क्रीनिंग की गई। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मॉनीटर इच्छाराम वर्मा ने बताया कि मोहल्ला सैय्यदबाड़ा व लालपीर में काम कर रही स्वास्थ्य टीमें जांच के बाद घरों के बाहर निशान लगाना भूल गईं और इसके कारण दो टीमें एक ही जगह एकत्र हो गईं। इसकी सूचना चिकित्सकों को दी गई तो व्यवस्था में सुधार हुआ। कस्बे में टड़ियावां के प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र सरोज, गोपामऊ चौकी प्रभारी संजय सिंह भ्रमण करते रहे। नगर पंचायत की ओर से सैनिटाइजेशन कराया गया।