घरों में ही करें इबादत, सहरी और इफ्तार भी घर में ही

अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


हरदोई। कोरोना संकट के चलते इस बार नवरात्रि की तरह रमजान का त्योहार भी घरों में रहकर मनाना होगा। तरावीह की नमाज हो या फिर सहरी और इफ्तार सब कुछ सामाजिक दूरी का पालन कर घरों में ही करनी होगी। कहीं कोई गफलत या भ्रम न रहे इसलिए गुरुवार को ही जिले के अलग-अलग थानों व कोतवाली में शांति समितियों की बैठक के माध्यम से मुस्लिम समाज के लोगों से सहयोग की अपील की गई।
बघौली प्रतिनिधि के अनुसार थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में सीओ अखिलेश राजन ने कहा कि अपने-अपने घरों पर रहकर नमाज अदा करें। मस्जिद के इमाम सहरी और इफ्तार की घोषणा करेंगे। थानाध्यक्ष फूलचंद्र सरोज ने कहा कि रमजान में आपस में गले मिलना और हाथ मिलाने की परंपरा से सभी लोगों को बचना है। विक्टोरियागंज के पूर्व प्रधान अतीक मियां ने कहा कि सभी लोग घरों से ही इबादत करें और अल्लाह से खतरनाक बीमारी से निजात दिलाने की दुआ भी मांगे।
बैठक में मोहम्मद उबैर, जावेद अली, अल्तमस, शालिम आदि मौजूद रहे। बिलग्राम प्रतिनिधि के अनुसार कोतवाली परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में घरों में ही इबादत करने पर सहमति बनी। बैठक में एसडीएम कपिल देव यादव, सीओ एसआर कुशवाहा, कोतवाल अमरजीत सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष विजय गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, असलम खां, अतहर अब्बास रिजवी, मो. अशरफ, अनिल राठौर, पुत्तन खां, सैय्यद बादशाह हुसैन आदि मौजूद रहे।