अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई। समीक्षा बैठक में न पहुंचने पर टड़ियावां ब्लाक में तैनात चार वीडीओ को नोटिस दी गई है। बीडीओ की आख्या पर जिला विकास अधिकारी का प्रभार देख रहे ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक ने चारों वीडीओ से जवाब तलब किया है।
टड़ियावां ब्लाक में वीडीओ अमित पांडेय, केशव शुक्ला, मन्नी लाल वर्मा और देशराज की तैनाती है। बीडीओ संध्या रानी ने डीडीओ राजेंद्र श्रीवास को भेजी आख्या में बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण सभी ग्राम विकास अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में बचाव के साधनों के साथ मौजूद रहने के निर्देश दिए गए थे। इसके अलावा 22 अप्रैल को विकास कार्यों, मनरेगा, कोरोना संकट आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बैठक भी बुलाई गई थी। चारों वीडीओ बिना किसी सूचना के बैठक से गैरहाजिर रहे।
अपने क्षेत्रों में भी इनके मुस्तैद न होने की शिकायत मिली थी। जिला विकास अधिकारी ने चारों ग्राम विकास अधिकारियों से जवाब तलब किया है। राजेंद्र श्रीवास ने बताया कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।