अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
हरदोई। बोर्ड परीक्षा में फेल परीक्षार्थियों को पास कराने के लिए पिछले एक हफ्ते से सक्रिय गैंग अभी भी गिरफ्त से बाहर हैं, जिसके चलते उनका फोन करना और अभिभावकों से पैसा मांगना जारी है। शुक्रवार को रामनगरिया निवासी गल्ला व्यापारी से उनके बेटे को पास कराने के नाम पर तीन हजार रुपए की मांग की गई।
शहर के बिलग्राम चुंगी के निकट मोहल्ला रामनगरिया निवासी संजीव कुमार गुप्ता गल्ला व्यापारी हैं। उनका बेटा कुनाल गुप्ता जेके पब्लिक स्कूल आवास विकास में दसवीं का छात्र है।
इसने इस बार परीक्षा दी थी। बकौल पिता उसके इस बार नंबर अच्छे आने की पूरी उम्मीद थी लेकिन शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे उनके फोन पर एक नंबर से कॉल आई जिसमें उसने अपना नाम अनिल बताया और कहा कि आपके बेटे की मार्कशीट बनाई जा रही है वह गणित में फेल है यदि पास कराना चाहते हैं तो तीन हजार रुपए एकाउंट में जमा करें ताकि उसे पास कर दिया जाए। संजीव का कहना है कि उन्होंने एक दिन का समय मांगा।
इस बीच करीब तीन बार उनके पास फोन आया और जल्दी करने को कहा। उन्होंने फोन के बावत प्रबंधक राजीव मोहन अवस्थी व डीआईओएस वीके दुबे को भी जानकारी दी। अभिभावक संजीव का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार इस तरह की घटनाएं पेपर में आ रहीं हैं लेकिन कोई कार्रवाई न होने से इन लोगों के हौसले बुलंद हैं अभिभावकों खासतौर पर बच्चों के मनोमस्तिष्क पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। इसका खुलासा जल्द होना चाहिए।