आग लगने से जली 10 घरों की गृहस्थी

अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव


बिलग्राम। कोतवाली क्षेत्र के गाव कटरी बिछुइया में रविवार दोपहर अज्ञात कारणों से एक घर में आग लग गई। तेज हवा के कारण आग ने पास के नौ और घरों को चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने लगभग दो घंटे बाद आग बुझाई लेकिन तब तक दस घरों में रखा राशन समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया। आग की चपेट में आकर गाय भी मर गई।
ग्राम कटरी बिछुइया निवासी राजेश कुमार के घर में पड़े छप्पर में रविवार दोपहर लगी आग ने पड़ोसी अरविंद, राधा, लालाराम, गुड्डू, रामबिलास, परमाई लाल, फूलमती, गोकुल व शैलेंद्र आदि के मकान को भी चपेट में ले लिया। दो घंटे में आग से दस घरों में रखा सारा सामान जल गया। आग की चपेट में आने से राजेश की गाय की झुलसकर मौत हो गई। लेखपाल सचिन गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर जांच की। लेखपाल ने लगभग साढ़े चार लाख रुपये का नुकसान होने की बात कही है। वह मामले की जांच रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपेंगे।