अमन क्राइम न्यूज़ हरदोई -ब्यूरो चीफ रंजीत श्रीवास्तव
पिहानी। विकास क्षेत्र के चौदह ग्राम प्रधानों ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए जुटाए जा रहे जरूरी संसाधनों आदि के लिए अपना 1-1 माह का मानदेय दान कर दिया है।
शुक्रवार को उमरसेड़ा गांव की प्रधान गीता गुप्ता, अहेमी के धर्मवीर सिंह, बहादुर नगर की सुधापाल, बिजगवां की माया सिंह, सरेंहजू के दिनेश कुमार, वाजिद नगर की निर्मला देवी, हिंदू नगर की शीला देवी, डेल पंडरवा के रामआसरे, मनिकापुर की छुटक्की, सिमौर के कासिम खां, देवमलपुर की सेमा देवी, कुंवरपुर बघेला की द्रोपदी, बंदरहा की लक्ष्मी देवी व सकरा की प्रधान सुनीता देवी ने अपने एक एक माह के मानदेय को दान किए जाने का निर्णय लिया है।
शुक्रवार को सभी प्रधानों ने संयुक्त रूप से संकलित किए गए 49 हजार रुपये उप्र कोविड केयर फंड में जमा कराए।