लखनऊ गोसाईंगंज। अमन क्राइम न्यूज़ हसनपुर खेवली में गुरुवार सुबह संदिग्ध हालात में गया प्रसाद (58)की मौत हो गई। भतीजे की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमाटम के लिए भेजा। गोसाईंगंज पुलिस के मुताबिक हसनपुर खेवली निवासी गया प्रसाद जल निगम में सफाई कर्मी थे। काफी दिनों से बीमार रहने के कारण वह बहन बिटाना के साथ रहते थे। उनकी लम्बी बीमारी के बाद मौत हो गई। वहीं, भतीजे राजेश ने जायदाद के कारण उसे मारे जाने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
सफाई कर्मी की संदिग्ध मौत
• अमन क्राइम न्यूज़