किशोरी (Minor Girl) की मां अपने किसी पड़ोसी के साथ मिलकर उसको दिल्ली में बेचना (Flesh Trading) चाह रही थी.

किशोरी (Minor Girl) की मां अपने किसी पड़ोसी के साथ मिलकर उसको दिल्ली में बेचना (Flesh Trading) चाह रही थी.





BY -

2020-01-25 12:05:10


 किशोरी (Minor Girl) की मां अपने किसी पड़ोसी के साथ मिलकर उसको दिल्ली में बेचना (Flesh Trading) चाह रही थी.


  

मामला इस हद तक बढ़ गया कि किशोरी (Minor Girl) की मां अपने किसी पड़ोसी के साथ मिलकर उसको दिल्ली में बेचना (Flesh Trading) चाह रही थी.



बांदा. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बांद से एक शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक मां पर अपनी नाबालिग बेटी को बेचने का आरोप लगा है. सिर्फ इतना ही नहीं बेटी का कहना है कि उसकी मां की शह पर पड़ोस में रहने वाला व्यक्ति उसके साथ अश्लील हरकतें भी करता है. बेटी ने किसी तरह शोर मचा कर आस-पड़ोस वालों को जमा किया और अपनी आपबीती सुनाई.


मामला शहर कोतवाली से सामने आया है जहा एक नाबालिग किशोरी ने अपनी सगी मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं. किशोरी के माने तो किशोरी की मां उससे गलत काम करवा रही थी. किशोरी के साथ हो रहे अत्याचार और समस्या को किशोरी ने कई बार स्थानीय लोग और परिजनों को बताया लेकिन नाबालिग की किसी ने एक नहीं सुनी.


मामला इस हद तक बढ़ गया कि किशोरी की मां अपने किसी पड़ोसी के साथ मिलकर उसको दिल्ली में बेचना चाह रही थी. किशोरी का हंगामा देखकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल छापेमारी की और आरोपी अधेड़ उम्र के व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है B: 1 लालभरत कुमार अपर पुलिस अधीक्षक बांदा B: 2 पीड़ित किशोरी