यूपीपीसीएल ने ईपीएफओ में पीएफ जमा कराने के आदेश को बदलकर ट्रस्ट में पैसा जमा करने का आदेश दिया है। इससे केस्को अफसर व कर्मचारियों के बीच ऊहापोह की स्थिति खत्म हो गई है।
पूर्व यूपीपीसीएल एमडी समेत अन्य आला अफसरों के पीएफ घोटाले में जेल जाने के बाद केस्को के करीब 1500 अफसर व कर्मचारियों का पैसा ईपीएफओ में जमा होना था। अब फिर से यूपीपीसीएल ने आदेश को संशोधित करके पीएफ की रकम को ट्रस्ट में जमा करने का आदेश दिया है। केस्को अफसरों ने पैसा ट्रस्ट को भिजवाना शुरू कर दिया है। केस्को के डीजीएम फाइनेंस पंकज सक्सेना ने बताया कि करीब 1500 अफसर व कर्मचारियों के पीएफ का पैसा अब ट्रस्ट को ही जमा होगा। यूपीपीसीएल से आदेश आ गया है।
ईपीएफओ ने मांगा दो महीने का ब्योरा
यूपीपीसीएल के आदेश के बावजूद ईपीफओ कार्यालय की ओर से लगातार पीएफ जमा कराने को लेकर सवाल-जवाब केस्को से किए जा रहे हैं। ऐसे में ईपीएफओ कार्यालय की ओर से एक बार फिर से केस्को के अफसर व कर्मचारियों के नवंबर और दिसंबर महीने में जमा किए गए पीएफ का ब्योरा मांगा गया है। केस्को की ओर से ईपीएफओ कार्यालय को पीएफ ट्रस्ट में जमा करने की जानकारी दे दी गई है। इसके बावजूद लगातार ईपीएफओ कार्यालय स्थायी कर्मचारियों का पीएफ मांग रहा है।