हत्या के एक आरोपी को किया गिरफ्तार
मथुरा के निर्देशानुसार रात्रि मे संगीन अपराधों के वांछित अभियुक्तगण की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मथुरा व क्षेत्राधिकारी मांट के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक मांट धर्मेन्द्र दहिया के नेतृत्व में हमराही फोर्स के साथ थाना मांट क्षेत्र मे दिनांक 06.01.2020 को डांगोली तिराहा निवासी महिला श्रीमती ललिता पत्नी राजकुमार को उसके सिर मे लोहे की रॉड ( सब्बल) मार उसकी हत्या उसके पति राजकुमार द्वारा कर दी गयी थी । जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0सं0 03/2020 धारा 302 भादवि पंजीकृत हुआ था । जिसमे अभियुक्त राजकुमार को पकडने के लिये सर्विलांस टीम प्रभारी व है0का0 823 कृष्णा चौधरी की भी मदद ली गयी । दिनांक 10.01.2020 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त राजकुमार ( पति मृतका ) पुत्र धर्मपाल नि0 पिडोरिया थाना टप्पल जिला अलीगढ हाल पता डांगोली तिराहा थाना मांट मथुरा को राधारानी अंडर पास से रात्रि मे समय करीब 23.30 बजे गिरफ्तार किया गया, जिसकी निशादेही पर हत्या मे प्रयुक्त एक अदद सब्बल ( लोहे की ) बरामद हुई । अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड हेतु भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तारी का दिनांक/ समय व स्थान
गिरफ्तारी दिनांक- 10.01.2020 समय – 23.30 बजे
गिरफ्तारी का स्थान- राधारानी अंडर पास से ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गणः-*
01- राजकुमार पुत्र धर्मपाल नि0 पिडोरिया थाना टप्पल जिला अलीगढ हाल पता डांगोली तिराहा थाना मांट मथुरा ।बरामदगी
01- हत्या मे प्रयुक्त एक अदद सब्बल ( लोहे की )
।गिरफ्तार करने वाली टीम
01- प्रभारी निरीक्षक श्री धर्मेन्द्र दहिया थाना मांट मथुरा
02- उ0नि0 श्री प्रवीन कुमार पाण्डेय थाना मांट मथुरा
03- उ0नि0 श्री शत्रुघन सिंह थाना मांट मथुरा
04- उ0नि0 श्री मनिन्द्र कुमार थाना मांट मथुरा
05- का0 2918 मोहित राठी
06- का0 1163 सुनील कुमार
सहयोोगी
01- प्रभारी सर्विलांस श्री जसवीर सिंह सर्विलांस सैल
02- हैका 823 कृष्णा चौधरी सर्विलांस सैल