दीवानी न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी गई।








रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ 




















हरदोई : उच्च न्यायालय के आदेशानुसार गुरुवार से दीवानी न्यायालय की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त कर दी गई। न्यायिक कर्मचारियों, अधिवक्ताओं, वादकारियों के वाहन परिसर के बाहर बने स्टैंड पर खड़े कराए गए। इस संबंध में अपर जिला जज व बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मध्य सहमति के बाद ही व्यवस्था लागू की गई। इसके बाद भी गुरुवार को आक्रोश व्यक्त करते हुए अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे।


पूर्व से तय व्यवस्था के अनुसार वादकारी,अधिवक्ता व न्यायिक कर्मचारियों के वाहन जेल रोड पर निर्मित स्टैंड पर खड़े किए गए। करीब 11 बजे कुछ अधिवक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए विरोध जताया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पीके मिश्रा व महामंत्री जेपी त्रिवेदी के संचालन में आयोजित बैठक में न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया गया। इसके बाद में वकीलों का एक प्रतिनिधि सुरक्षा कमेटी में नियुक्त न्यायिक अधिकारियों से मिला। फिलहाल शुक्रवार को पुन: आम सभा की बैठक बुलाई गई है । व्यवस्था में सहयोग दें अधिवक्ता : बार कौंसिल चेयरमैन





 बार कौंसिल के अध्यक्ष हरिशंकर सिंह ने सभी बार एसोसिएशन को भेजे पत्र में अपील की कि व्यवस्था में सभी अधिवक्ता सहयोग दें। जारी पत्र में उन्होंने कहा कि प्रदेश के न्यायालय, अधिवक्ता, वादकारी एवं सुरक्षाकर्मी समाज के परस्पर एक दूसरे पर निर्भर अंग हैं,ऐसे में आपसी सहयोग से ही सम्मान एवं सुरक्षा बनी रह सकती है। उन्होंने वकीलों से अपील की कि न्यायालय परिसर में प्रवेश के समय गेट पर जो भी सुरक्षा कर्मी ड्यूटी पर तैनात हो,उनके मांगने पर अपना परिचय दिखाएं। उलझे नहीं,व्यवस्था में सहयोग दें। जिससे न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था रहे। न्यायालय की कार्यवाही में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो एवं बिजनौर जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो