लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने कहा-10 रास्ते होंगे जाम मुक्त, ट्रॉयल होगा इन रास्तों पर जल्दी ही चिन्हित कर लिये जायेंगे ये रूट, 68 प्वाइन्ट पर बैरीकेडिंग होगी लखनऊ। प्रमुख संवाददाता पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने लखनऊ में ‘विजुअल पुलिसिंग के लिये नया खाका तैयार किया है। अब 120 चौराहे चिन्हित कर वहां पर दिन-रात पुलिस की गाड़ियां दिखेगी। इन पर सब इंस्पेक्टर और हेड कांस्टेबिल तैनात रहेंगे। दिन में इन गाड़ियों पर तैनात पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुधारने में मदद करेंगे। सुजीत पाण्डेय ने लखनऊ में कानून व्यवस्था और ट्रैफिक के मुद्दे पर गुरुवार को बताया कि चौराहों पर पुलिस तैनात करने के अलावा 68 स्थानों पर बैरीकेडिंग कर चेकिंग करायी जायेगी। चेकिंग के दौरान किसी से अभद्रता न करने की सख्त चेतावनी दी गई है। उन्होंने कहा कि किसी से बदसलूकी की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। 10 रूट जाम मुक्त होंगे पुलिस कमिश्नर ने कहा कि शहर के 10 ऐसे रास्ते चिन्हित किये जा रहे हैं जिन्हें जाम मुक्त बनाया जा सका। पहले यह व्यवस्था ट्रॉयल के तौर पर होगी। अगर ट्रॉयल सफल रहा तो कई और रास्तों पर यह व्यवस्था की जायेगी। इन रास्तों पर एकल रूट व्यवस्था होगी। साथ ही इन पर ई-रिक्शा आफिस टाइम और स्कूलों की छुट्टी के समय नहीं चल सकेंगे। थाने की गाड़ियां भी सड़कों पर दिखेंगी पुलिस कमिश्नर ने सभी थानों में निर्देश दिया है कि कोई भी गाड़ी थाने में बेवजह नहीं खड़ी करेंगी। अगर थाने में गाड़ी का काम नहीं है तो वह पास ही के किसी तिराहे या चौराहे पर दिखेगी। इससे जनता को पुलिस की मदद तुरन्त उपलब्ध होगी। साथ ही पुलिस का रिस्पांस टाइम भी सुधरेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि गुण्डा एक्ट के मामलों पर त्वरित कार्रवाई करायी जायेगी। गुण्डा एक्ट के पुराने मामलों का भी ब्योरा तैयार कराया जा रहा है। महिला अपराध में पीड़िता से बात करेंगे विवेचक पुलिस कमिश्नर ने कहा कि महिला अपराध के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जायेगी। ऐसे जिन मामलों की विवेचनाएं लम्बित हैं, उसकी सूची बनवायी जा रही है। फिर हर थाना क्षेत्र के हिसाब से 10-10 मामलों में पीड़िता से विवेचक बात करेंगे। यह भी पता किया जायेगा कि ऐसे मामलों में पीड़ित महिलाओं को न्याय मिला है अथवा नहीं। अगर पीड़ित महिला को कोई समस्या हो रही है तो उसे सुलझाने का दूसरा रास्ता निकाला जायेगा। ............................. ऑन लाइन होंगी कई व्यवस्थायें लखनऊ। पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने कहा कि कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद पुलिस के पास कई नई शक्तियां भी आयी है। इसको देखते हुए पुलिस आफिस में ऐसी व्यवस्था की जायेगी जिससे कि नागरिकों को किसी काम के लिये ज्यादा चक्कर न लगाने पड़े। कुछ व्यवस्थायें पहले से ऑनलाइन है। इसी तरह चरित्र सत्यापन, शस्त्र लाइसेंस के आवेदन पत्रों की जांच, पीड़ित को अपनी एफआईआर पर प्रगति जानने जैसी चीजें भी ऑन लाइन करा दी जायेगी।
चरित्र सत्यापन, शस्त्र लाइसेंस के आवेदन पत्रों की जांच, पीड़ित को अपनी एफआईआर पर प्रगति जानने जैसी चीजें भी ऑन लाइन करा दी जायेगी।