ये मेरी दिल्ली को क्या हो गया है ..
जो भाई बहन शाहीन बाग में सड़क पे धरने पे बैठे हैं CAA (citizen amendment act) के विरोध मे.. उनसे ये अपील है मेरी
मनोज तिवारी ने कहा, ''न उनको ये पता है कि प्रदूषण कैसे होता है, न उनको ये पता है कि सड़कों पर गढ्ढे कैसे हो जा रहे हैं, न उनको ये पता है पानी कैसे गंदा हो जा रहा है. उनको कुछ नहीं पता. न उनको ये पात है कि शाहीन बाग में क्यों बैठे हैं. लेकिन मैं लगातार सुन रहा हूं. मैंने आपसे प्रार्थना किया है कि आप या कोई प्रतिनिधि मेरे घर आओ और बैठकर समझाएंगे. हम हजारों मुस्लिम भाईयो को बैठ कर समझा चुके हैं. कृपया आप उस जगह को खाली कर दीजिए ताकि उस जगह को असुविधा न हो.''