बिजली विभाग की आसान किस्त योजना ने जिले के दस हजार उपभोक्ताओं को राहत दी।







रंजीत श्रीवास्तव ब्यूरो चीफ 



















हरदोई : बिजली विभाग की डेढ़ माह से चल रही आसान किस्त योजना ने जिले के दस हजार उपभोक्ताओं को राहत दी। उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने का किस्तों के माध्यम से मौका दिया गया। इससे उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ कम हुआ। वहीं विभाग को राजस्व का भी लाभ हुआ। वहीं आसान किस्त योजना की तिथि को भी अब बढ़ाकर 31 जनवरी कर दिया गया है।


बिजली विभाग की ओर से चार किलोवाट तक बिजली उपभोक्ताओं को बकाया जमा करने के लिए 15 नवंबर से आसन किस्त योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत चार किलोवाट तक के बिजली उपभोक्ता पंजीकरण कराने के उपरांत मासिक किस्त में अपना बकाया बिल जमा करने का मौका दिया गया। साथ ही योजना में शामिल होने पर उनके बिल में लगा सरचार्ज भी शत प्रतिशत माफ किया गया। इस योजना में शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बकाया बिल जमा करने के लिए 12 किस्तों और ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 24 किस्तों में बकाया जमा करने की सुविधा है। योजना 31 दिसंबर तक संचालित होनी थी। जिसे अब 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। जिले में डेढ़ माह में इस योजना के तहत दस हजार 60 बिजली उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराके लाभ उठाया। इनमें शहरी क्षेत्र के 870 और ग्रामीण क्षेत्र के 9190 उपभोक्ता शामिल है। योजना के तहत सात करोड़ 36 लाख 43 हजार 580 रुपया बकाया बिल जमा कराया गया। अधीक्षण अभियंता एनके मिश्र ने बताया कि योजना को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। इससे जिले के और भी उपभोक्ता योजना का लाभ उठा सकते है। इस प्रकार हुए पंज